इस सुमंगल परिणय की मांगलिक बेला पुर हम आपकी उपस्थिति की कामना करतें हैं ।
हमारी हार्दिक अभिलाषा है की आप नवदंपत्ति के भावी सुखद गृहस्थाश्रम के मार्ग की पावन बेला पर स्नेह प्रदान करते हुए आशीर्वाद स्वरुप अमृत छलका कर हमे कार्यक्रमनुसार अनुग्रहित करें।
इस पावन परिणय सूत्रबंधन की मधुर बेला पर आपको सादर एवं सस्नेह आमंत्रित करते हैं ।
कृपया अवश्य पधार कर नवयुगल को स्नेह पूर्ण आशीष प्रदान कर हमें अनुग्रहित करें।
इस परिणयसूत्र बंधन की मंगल बेला पर कार्यक्रमानुसार आपकी गरिमामयी उपस्थिति के अभिलाषी हैं ।
इस शुभावसर पर अपने वात्सल्य, सानिध्य और स्नेहिल आशीर्वाद से नवयुगल के भावी जीवन को ज्योतिर्मय करें ।
हमारा आपसे आग्रह व् निवेदन है की कृपया अपने अमूल्य समय में से कुछ पल निकाल कर अपने स्नेहिल आशीर्वाद की मृदुल ज्योत्सना से नवयुगल के भावी जीवन को ज्योतिर्मय करें।
दो अनजान आत्माओं का पवित्र बंधन विदाता उनके जन्म के समय तय करता है ।
जीवन चक्र के चलते आज दाम्पत्यसूत्र बंधन का शुभ अवसर आया है।